तुर्की के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन पर स्वीडिश राजदूत तलब

तुर्की के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन पर स्वीडिश राजदूत तलब

अंकारा, 13 जनवरी । तुर्की के विदेश मंत्रालय ने देश के राष्ट्रपति रेसेप तैईप एर्दोगन के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए स्वीडिश राजदूत स्टाफन हेरस्ट्रॉम को तलब किया । मंत्रालय ने बुधवार को स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में सीरिया की कुर्द पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स और प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के समर्थकों द्वारा आयोजित एर्दोगन विरोधी प्रदर्शनों पर तुर्की की प्रतिक्रिया से अवगत कराया। यह जानकारी अनादोलू एजेंसी ने एक गुमनाम राजनयिक के हवाले से गुरुवार को दी।

तुर्की ने राजदूत से विरोध जताते हुए इस तरह के कृत्यों की अनुमति नहीं देने की मांग की। अंकारा की ओर से कहा गया कि स्वीडन अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करेगा। बताया गया है कि प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने एर्दोगन की तरह की कठपुतली को पैरों से लटका दिया और उसका वीडियो फुटेज सोशल मीडिया में साझा किया था। गौरतलब है कि स्वीडन ने फिनलैंड के साथ मिलकर मई 2022 के मध्य में नाटो में शामिल होने के लिए आवेदन किया। लेकिन नाटो के सदस्य तुर्की ने इसका विरोध किया था।