धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा की मंगलवार से मैकलोड़गंज में दो दिवसीय टीचिंग आरंभ होगी। दक्षिणी पूर्वी एशियाई देशों के एक ग्रुप के आहवान पर धर्मगुरू द्वारा दो दिवसीय टीचिंग का आयोजन किया जा रहा है। वहीं धर्मगुरू के मैकलोड़गंज लौटने के बाद शुरू हो रही टीचिंग के चलते यहां रौनक भी लौट आई है। धर्मगुरू के वापस लौटने के बाद देश विदेशों से उनके अनुयायी मैकलोड़गंज पंहुच रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में एक माह से अधिक का समय लेह लद्दाख में गुजारने के बाद दलाई लामा की यह मैकलोड़गंज में पहली टीचिंग है। दलाई लामा बीते 28 अगस्त को ही लेह लद्दाख का दौरा पूरा करने के बाद अपने निवास स्थल मैकलोड़गंज लौटे हैं। दलाई लामा बीते आठ जुलाई को लेह दौरे पर निकले थे जबकि 28 अगस्त को वापस लौटे थे।