कठुआ, 02 सितंबर । बीते शुक्रवार को अपनी मां के साथ कठुआ के बीचो-बीच निकलने वाली नहर पर गए किशोर जोकि अचानक लापता हो गया था, का शव शनिवार सुबह रेडियो स्टेशन के समीप नहर से बरामद हुआ है। जिसे कठुआ पुलिस ने जीएमसी कठुआ के शवग्रह में स्थानांतरित किया है।
जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार शाम को कठुआ शहर के सावन चक क्षेत्र से गुजरने वाली नहर में एक 8 वर्षीय किशोर अपनी मां के साथ नहर पर गया हुआ था। जिसके बाद किशोर की मां कपड़े घोने में व्यस्त हो गई कि अचानक किशोर वहां से लापता हो गया। जिसकी सूचना कठुआ पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कठुआ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। देर शाम तक किशोर का कहीं अता-पता नहीं चला चला। वहीं शनिवार की सुबह कठुआ के रेडियो स्टेशन के समीप नहर के किनारे किशोर का शव तैरता देखा गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कठुआ पुलिस को दी। वही कठुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला गया और जीएमसी कठुआ में स्थानांतरित कर शव ग्रह में रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि बीते 20 दिनों में कठुआ शहर के बीचो-बीच निकलने वाली नहर में दो लोगों की डूबने से मृत्यु हो गई है। इससे पहले बरवाल निवासी भारतीय सेवा की मृत्यु हुई थी, जबकि दूसरा 8 वर्षीय बच्चे की भी डूबने से मृत्यु हुई है। स्थानीय लोगों ने नहर विभाग को खतरे वाली जगहों पर चेतावनी वाले साइन बोर्ड लगाने की अपील की है।