जम्मू, 11 मार्च । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज (शनिवार) यातायात सामान्य है। राजमार्ग को हल्के वाहनों के लिए दोनों ओर से खोला गया है। भारी वाहनों को एकतरफा जाने की अनुमति दी गई है। आखिर में सुरक्षा बलों के वाहनों को जम्मू से श्रीनगर की तरफ जाने की अनुमति दी जाएगी।
इसी बीच बर्फबारी व फिसलन के चलते राजौरी व पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाली मुगल रोड तथा एसएसजी रोड को वाहनों की आवाजाही को बंद रखा गया है।