तालाब में डूबने से बच्ची की मौत

तालाब में डूबने से बच्ची की मौत

गोड्डा, 2 सितंबर : ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र अंतर्गत भिगंडा गांव में शुक्रवार देर शाम रानी कुमारी (5) की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मजदूर रोशन रविदास की पुत्री रानी कुमारी अपने घर के निकट तालाब में शौच करने गई थी, जहां वह फिसल कर डूब गई और इससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी घरवालों को तब हुई जब वह घर नहीं आई। काफी खोजबीन के बाद देर रात जानकारी हुई।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस भीगंडा गांव को आदर्श ग्राम का दर्जा दिया गया है। इसके बावजूद भी इस गांव के लोग बाहर शौच को जा रहे हैं। करीब पांच वर्षों पूर्व सरकारी योजना से आशा खापड़ मौजा के इस तालाब की खुदाई कराई गई थी। तालाब काफी गहरा है। इस तालाब में कोई घाट और सुरक्षा संबंधी घेराबंदी भी नहीं है।