लाड़ली बहना योजना में शत-प्रतिशत बहनों को दिलाएं लाभः प्रभारी मंत्री

सागर, 7 अप्रैल । जिले के प्रभारी और सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया ने शुक्रवार को जिले में प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना में जिले की समस्त पात्र बहनों योजना का लाभ मिलना चाहिए।

कलेक्ट्रेट में हुई योजनाओं की समीक्षा बैठक में मंत्री भदौरिया ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे सामाजिक संगठनों और स्व सहायता समूहों के सहयोग से पात्र महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने में महति भूमिका निभाएं तथा इन्हीं के माध्यम से शिविरों में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। शिविरों में सहभागिता के साथ कार्य कर बहनों को शिविरों तक लाया जाएं। उन्होंने कहा कि ग्राम से लेकर शहर स्तर तक माइक्रो योजना तैयार कर पेयजल सुचारू रूप से उपलब्ध कराएं। साथ में निजी जल स्रोतों को अधिकृत करने की कार्रवाई भी प्रारंभ करे।

उन्होंने कहा कि खाद्यान्न उपार्जन में गड़बड़ी करने वालों को तत्काल जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि सोसायटियों के माध्यम से खाद वितरण करने पर विचार किया जाएगा। अधिकारी खाद, बीज का पर्याप्त मात्रा में भंडारण कर वितरण की रूपरेखा तैयार करें।

प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी जनता के बीच जाकर अपना व्यवहार शालीन एवं सरल रखें। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डों में शिविर लगाएं एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुसार समस्त जिले की पात्र बहनों को लाभ देने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए समस्त ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में दीवार लेखन का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हो, जिसमें लाड़ली बहना योजना पर आधारित लोकगीतों के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी शामिल रहे। होर्डिंग एवं फ्लेक्स लगाने का कार्य भी किया जाए।

मंत्री भदौरिया ने कहा कि शिविर में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के साथ जनप्रतिनिधियों के फ्लेक्स लगाएं, जिससे कि सरकार की भावनाओं को प्रदर्शित किया जा सके। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि समस्त बैंकर्स को बुलाकर लाड़ली बहनों के लिए विशेष काउंटर स्थापित कराएं।

मंत्री भदौरिया ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आगामी समय ग्रीष्म ऋतु का है और इसके लिए जिले के समस्त जिले वासियों को पेयजल उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। जिसके लिए ग्राम से लेकर शहर तक माइक्रो प्लान बनाएं और निजी जल स्रोतों को अधिकृत करने के लिए कार्य प्रारंभ करें । श्री भदोरिया ने निर्देश दिए कि नल जल योजनाओं के कार्यों में टेस्टिंग के बाद ही सड़कों की गुणवत्ता के साथ रि - रेस्टोरेशन किया जाए। गड़बड़ी करने वालों को ब्लैक लिस्ट करें। जो नल जल योजनाएं पूरी हो गई है, उनको जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोकार्पण का कार्य प्रारंभ करें।

समरसता भोज में शामिल हुए प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया शुक्रवार को सागर में समरसता भोज में शामिल हुए। उन्होंने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 8 में पहुंचकर भगवान सिंह अहिरवार सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के घर समस्त जनप्रतिनिधियों एवं समाज जनों के साथ समरसता भोज किया। इस अवसर पर विधायक प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, गौरव सिरोठिया, पप्पू फुस्केले, नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार, नरेंद्र अहिरवार सहित समस्त वार्ड पार्षद अनुविभागीय अधिकारी विजय डहेरिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।