भोपाल: 87 हजार वोटर कार्ड मतदाताओं तक पहुंचाना चुनौती

भोपाल, 10 नवंबर । जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए अधिकारियों ने वोटर आईडी कार्ड मतदाताओं के घर तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। हाल ही में जिला निर्वाचन कार्यालय को करीब 87 हजार वोटर कार्ड भी मिल गए हैं। इन वोटर कार्डों को मतदाताओं तक पहुंचाना बड़ी चुनौती बना हुआ है। अधिकारियों ने इन्हें अगले तीन दिन में घर-घर पहुंचाना तय किया है।

असल में इन्हें पोस्ट से मतदाताओं तक पहुंचाना है। हर दिन करीब तीन से चार हजार ही कार्ड 400 पोस्टमैन घर तक पहुंचा पा रहे हैं। इससे पहले करीब 66 हजार 714 हजार कार्ड पहुंचाए जा चुके हैं। 90 हजार 510 वोटर कार्ड मिले हैं। एक लाख 75 हजार मतदाताओं के कार्ड लंबित थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के अनुसार जिले के एक लाख 75 हजार मतदाताओं को वोटर कार्ड दिए जाने हैं। इनमें से 66 हजार को मिल चुके हैं जबकि अन्य सभी को दिए जाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पोस्ट आफिस के द्वारा स्पीड पोस्ट से सभी मतदाताओं को मतदान से पहले उनके कार्ड मिल जाएंगे।