भोपाल: कोलार रोड के दो फीडरों में शाम पांच बजे तक बंद रहेगी बिजली सप्लाई

भोपाल, 22 जून । बिजली कंपनी द्वारा गुरुवार को कोलार रोड के दो फीडरों में मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इसके चलते इन फीडरों से जुड़ी कॉलोनियों में शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहर के कोलार इलाके में नई बिजली लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत गुरुवार को हाईटेंशन डिवीजन के अमले द्वारा कोलार के दो फीडर पर यह काम किया जा रहा है। इस वजह से इन फीडर से जुड़ी कॉलोनियों में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी। इनमें आशीर्वाद कॉलोनी, बंजारी चौराहा, सागर एन्क्लेव, फाइन कैंपस, हरे कृष्णा होम्स, सागरकुंज, परफ़ेक्ट प्लाजा, जेएसएम टॉवर, बीमाकुंज, क्वालिटी होम्स, बंजारी ए सेक्टर समेत आसपास की कॉलोनिया शामिल हैं। बिजली कंपनी का कहना है कि जरूरत के मुताबिक शटडाउन का समय बदला भी जा सकता है, लेकिन इसकी संभावना कम है।