भोपाल: राजधानी में आज जुटेंगे प्रदेश भर के पटवारी, निकालेंगे तिरंगा यात्रा

भोपाल: राजधानी में आज जुटेंगे प्रदेश भर के पटवारी, निकालेंगे तिरंगा यात्रा

भोपाल, 26 अगस्त । प्रदेश के करीब 19 हजार पटवारी आज राजधानी भोपाल में जुटेंगे। पिछले 3 दिन से सामूहिक अवकाश पर रहने के बाद वे शनिवार को यहां तिरंगा यात्रा निकालेंगे। मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे पटवारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो प्रदेशभर के पटवारी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत प्रदेश के पटवारी शनिवार को राजधानी भोपाल में एकत्र होंगे। इसके उपरांत सभी पटवारी अटल पथ पर पहुंचेंगे जहां से सुबह 11 बजे के बाद तिरंगा यात्रा शुरू होगी। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह बघेल के अनुसार सीएम हाउस तक शांतिपूर्वक तिरंगा यात्रा निकालेंगे। किसी प्रकार का प्रदर्शन नहीं करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष बघेल ने बताया कि पटवारियों के चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में 21 अगस्त से सभी पटवारी शासकीय ग्रुप से लेफ्ट हो गए थे और ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार कर दिया था। दूसरे चरण में 23 से 25 अगस्त तक 3 दिन तक सामूहिक अवकाश पर रहे। अब 26 अगस्त को भोपाल में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद भी सरकार मांगों का निराकरण नहीं करती है तो तृतीय चरण में 28 अगस्त से हड़ताल पर चले जाएंगे। पटवारियों की मांगों में सबसे प्रमुख वेतनवृद्धि को लेकर है। उनका कहना है कि वर्ष 2007 में तत्कालीन राजस्व मंत्री ने सनावट के महाअधिवेशन में 2800 ग्रेड पे किए जाने का लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन उस पर अब तक अमल नहीं किया गया।