भोपाल: धरना देंगे, माता मंदिर तक रैली निकालेंगे बिजली कंपनियों के पेंशनर्स

भोपाल: धरना देंगे, माता मंदिर तक रैली निकालेंगे बिजली कंपनियों के पेंशनर्स

भोपाल, 13 जून । चयनित शिक्षकों के बाद अब पेंशनर्स ने भी प्रदेश सरकार के खिलाफ ताल ठोंक दी है। यह पेंशनर्स विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को सेकंड स्टॉप स्थित आंबेडकर जयंती मैदान में धरना देंगे। वहां से माता मंदिर तक रैली भी निकालेंगे। म.प्र. विद्युत मंडल को विघटित कर बनाई गई छह कंपनियों के पेंशनर्स ने एकजुट होकर इस आंदोलन का ऐलान किया है। अन्य विभागों के पेंशनर्स भी इनका समर्थन कर रहे हैं।

विद्युत मंडल के पेंशनर्स विद्युत सुधार अधिनियम एवं नियमों में किए गए प्रावधानों का शासन एवं बिजली कंपनियों द्वारा पालन नहीं करने से नाराज हैं। विद्युत पेंशनर हित रक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं विद्युत मंडल पेंशनर्स कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष आर.के. शर्मा, यूनाइटेड फोरम के संयोजक वीकेएस परिहार, ओपी बुधोलिया, गणेशदत्त जोशी ने बताया कि 55 हजार बिजली पेंशनर एवं 15 हजार कर्मचारी इसमें शामिल होंगे।

ये हैं पेंशनर्स की मांगें

बिजली कंपनियों के पेंशनर्स की मांग है कि उत्तरप्रदेश सरकार के अनुरूप पेंशन का कोषालय से भुगतान हो। केंद्रीय दर से महंगाई राहत भुगतान संबंधी पुरानी पद्धति की बहाली हो तथा अन्य सेवांत लाभों का समय पर भुगतान हो। निशुल्क हेल्थ स्कीम, वेतन एवं ग्रेड पे की विसंगतियों में सुधार किया जाए। छठवें एवं सातवें वेतन आयोग का बकाया 32 एवं 27 माह के एरियर्स राशि का भुगतान किया जाए। इसके साथ ही पेंशनर्स पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की भी मांग कर रहे हैं।