भोपाल, 26 जून । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (सोमवार को) को भोपाल के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा सोमवार सायं चार बजे विशेष विमान द्वारा भोपाल के राजा भोज विमानतल पहुंचेंगे। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत द्वारा किया जाएगा। इसके बाद नड्डा सायं 5.30 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राजमाता विजयाराजे सिंधिया परिसर में मोदी सरकार के नौ वर्ष के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। तद्पश्चात् भाजपा अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला में शामिल होंगे पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।