भोपाल, 1 जुलाई । आज शनिवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस है। प्रत्येक वर्ष एक जुलाई को लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने और जीवन देने वाले डॉक्टरों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के उद्देश्य से इस दिन को मनाया जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर डॉक्टर्स को शुभकामनाएँ दी हैं।
मुख्यमंत्री चाैहान ने ट्वीट का अपने शुभकामना संदेश में कहा जीवन बचाने के लिए हर क्षण तत्पर रहने वाले सभी चिकित्सकों को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूँ। स्वस्थ एवं निरोगी समाज के निर्माण में आपका योगदान अविस्मरणीय है। पूरी मानव जाति आपके सेवा भाव के प्रति नतमस्तक है।