भोपाल, 28 जून । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा जिले के गंजबासौदा की नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल होंगे और आवासीय भू अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री चौहान बुधवार दोपहर 1:20 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 1:45 बजे गंजबासौदा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री नवीन कृषि उपज मंडी गंजबासौदा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शा चार बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।