सागर, 15 सितंबर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (शुक्रवार को) टीकमगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे जनदर्शन यात्रा में शामिल होंगे और लाड़ली बहनों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी प्रलय श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 2 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर टीकमगढ़ स्थित हेलीपैड आएंगे। वे दोपहर 3.00 बजे टीकामगढ़ के स्व. नारायण दास खरे स्टेडियम में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम तथा जनदर्शन यात्रा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री टीकमगढ़ में लाड़ली बहनों को एक और तोहफा देने जा रहे हैं। लाड़ली बहनों को अब 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेंगे। इसके आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत मुख्यमंत्री टीकमगढ़ से करेंगे। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री चौहान कटनी जिले के बड़वारा के लिए रवाना होंगे।