भोपाल, 17 जून । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा प्रदेश में विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में केंद्रीय मंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी अलग-अलग लोकसभाओं में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश सह प्रभारी एवं सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया 17 जून को भोपाल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
प्रदेश भाजपा कार्यालय के अनुसार पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी व सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया 17 जून को भोपाल प्रवास पर रहेंगे। डॉ. कठेरिया 17 जून को प्रातः 11 बजे भोपाल में संपर्क से समर्थन के तहत वरिष्ठजनों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 12 बजे दक्षिण पश्चिम विधानसभा में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 1ः30 बजे दक्षिण पश्चिम विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से आकृति गार्डन स्थित मनोज प्रधान के निवास पर परिचर्चा में शामिल होंगे। इसके उपरांत डॉ. कठेरिया गुना रवाना हो जाएंगे, जहां शाम 4ः00 बजे चाचौड़ा के ग्राम खेड़ी कला मृगवास मंडल में विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होंगे।