ग्वालियर, 26 जून । विदेशी भाषाओं के अपने ज्ञान को लेकर चर्चित कालू गाइड का शव सोमवार सुबह किले की तलहटी में संदिग्ध हालत में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चर्चित कालू गाइड संदिग्ध हालात में किले की तलहटी में पड़ा मिला। उसकी मौत किले से गिरने के कारण हुई है। कालू किले से गिरा है या कूदा है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। किले के जिस एरिया से वह गिरा है, वहां पर नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। जानकारों के मुताबिक कालू भी कुछ समय से नशे के आदी लोगों के संपर्क में था। गाइड कालू 5वीं फेल था, लेकिन वह जर्मन, रशियन और फ्रेंच समेत कई भाषाओं का ज्ञान रखता था। कम उम्र में और कम शिक्षित होने के बावजूद उसकी इस विशेषता के चर्चे सोशल मीडिया पर हमेशा छाए रहते थे।