जबलपुर, 31 अगस्त । प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को शिर्डी की तीर्थ यात्रा कराई जा रही है। बुजुर्गों को लेकर शिर्डी जाने वाली ट्रेन आज (गुरुवार को) मुख्य रेलवे स्टेशन जबलपुर से प्रस्थान करेगी।
एमएस उइके सूचना अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्गों को इस बार शिर्डी सांई बाबा तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। जबलपुर से शिर्डी के लिए स्पेशल ट्रेन शाम 5.15 बजे रवाना होगी। उन्होंने यात्रा के लिए चयनित यात्रियों से समय से पहले मुख्य स्टेशन पहुंचने का आग्रह किया है। यात्रा में 65 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग व्यक्तियों को साथ में एक सहायक ले जाने की पात्रता है। उन्होंने बताया कि यात्री टिकिट प्राप्त करने के लिये जिस कार्यालय में आवेदन जमा किया गया था, उसी कार्यालय में संपर्क करेंगे। साथ ही अपने साथ मूल आधार कार्ड अवश्य रखेंगे।