जबलपुर, 27 जुलाई । मध्य प्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को एमपी वेयर हाउस कार्पोरेशन के रीजनल मैनेजर संदीप बिसारिया को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपित ने एक वेयर हाउस संचालक से लंबित किराया भुगवान के एवज में रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।
जबलपुर लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि फरियादी अमित सिंह ठाकुर निवासी ग्राम पुरवा पटपारा ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी, जिसमें उसने बताया कि वह बरेला में वेयर हाउस का संचालन करता है, जो कि उसकी मां के नाम पर है। वह पिछले दस माह से वेयर हाउस के किराए का भुगतान नहीं कर पाया है। इस किराया का भुगतान करवाने के लिए उसने जबलपुर में दमोह नाका स्थित कृषि उपज मंडी में मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक (रीजनल मैनेजर) संदीप बिसारिया से संपर्क किया तो उन्होंने इसके एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी। फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त ने आरोपित को रंगेहाथों पकड़ने के लिए योजना बनाई।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को योजनाबद्ध तरीके से फरियादी अमित को 10 हजार रुपये लेकर रीजनल मैनेजर के कार्यालय कृषि उपज मंडी भेजा। फरियादी ने जैसे ही रीजनल मैनेजर को रिश्वत की रकम दी, उसी समय लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उसे रंगेहाथों दबोच लिया। आरोपित रीजनल मैनेजर 61 वर्षीय संदीप बिसारिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। कार्रवाई में उपपुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, भूपेन दीवान, स्वनिल दास एवं अन्य सदस्य शामिल रहे।