झाबुआ, 11 सितंबर । जिले के रंभापुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खटांबा की रहने वाली महिला के साथ दिन दहाड़े चांदी के जेवरात लूट कर फरार हुए आरोपित को जिले की मेघनगर पुलिस द्वारा गुजरात प्रान्त के कतवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रातीगारा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले में जानकारी देते हुए अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रविंद्र राठी ने सोमवार को बताया कि मेघनगर थाना क्षेत्र के रंभापुर चौकी अंतर्गत ग्राम खटांबा की रहने वाली कालीबाई पत्नी राजू डामोर अपने पति के साथ छोटी पिटोल शादी में गई थी। जब वह शादी समारोह से अपने घर ग्राम खटांबा लौट रही थी, तभी मदरानी रोड पर ग्राम पिपलौदा में इमली के पेड़ के पास अज्ञात आरोपितों द्वारा कालीबाई के साथ लूटपाट कर चांदी के कीमती जेवरात गले की चांदी की साकल, कंदोरा, चांदी का तोड़ा, बंगड़ी तथा बांटिया लूट लिए गए थे। घटना के बाद से ही अज्ञात आरोपित फरार थे।
एसडीओपी के अनुसार पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी, तभी चौकी रंभापुर पुलिस को सूचना मिली कि थाना मेघनगर के अपराध क्रमांक 118/2021 एवं भारतीय दण्ड विधान की धारा 394 में फरार वारंटी कनेश (30) पुत्र सोमल मकोडिया निवासी रातीगार थाना कटवारा जिला दाहोद गुजरात अपने घर आया हुआ है। सूचना के आधार पर मेघनगर एवं रंभापुर की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।