आईटीआई रीवा में रोजगार मेला आज

रीवा, 12 सितंबर । आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में आज आईटीआई रीवा में रोजगार मेला लगेगा। इसमें विकास ग्रुप फरीदाबाद, संधार ग्रुप गुडगांव, नेपिनो ग्रुप गुरुग्राम, एल एंड टी स्किल ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट अहमदाबाद, फ्लिपकार्ट रीवा, वर्क टू गेदर इंदौर एवं आईपीएस इंदौर द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा।

रोजगार कार्यालय के उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि इच्छुक बेरोजगार युवा पूर्वाह्न 11 बजे से 2 बजे तक पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं एवं 12वीं आईटीआई व डिप्लोमा, बी. टेक उत्तीर्ण है। आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो। युवक का ट्रेनी पद पर चयन होने पर 10 हजार से 25 हजार रुपये तक मानदेय मिलेगा। युवा अपने साथ अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या वोटर आईडी, समग्र आईडी रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं पासपोर्ट साइज दो फोटो लेकर आएं।