ग्वालियर, 31 अगस्त । विधानसभा निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की समन्वय बैठक का आयोजन संभागीय आयुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज (गुरुवार को) प्रात: 11 बजे से राजस्व भवन संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया है।
जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि निर्वाचन के दृष्टिगत आयोजित बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर एवं चंबल के साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहेंगे। प्रात: 11 बजे से आयोजित बैठक में संभागीय आयुक्त एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर द्वारा निर्वाचन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। इसके पश्चात ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, दतिया जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में अपने-अपने जिले का प्रजेण्टेशन देंगे।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन की समन्वय बैठक के द्वितीय चरण में दोपहर 3.00 बजे से गुना, भिण्ड, श्योपुर और अशोकनगर जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिले का प्रजेण्टेशन देंगे।