कटनी : राखी बंधवाकर लौट रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत

कटनी : राखी बंधवाकर लौट रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत

कटनी, 31 अगस्त । रक्षाबंधन के दिन बहन से राखी बंधवाकर घर लाैट रहे दो युवकों की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्लीमानाबाद में बाइकसवारों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बिलहरी चौकी अंतर्गत कुम्हारवारा गांव निवासी ज्ञान सिंह और अमर सिंह बुधवार को रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए स्लीमानाबाद थाना क्षेत्र के खिरवा गांव गए थे। देर रात राखी बंधवाने के बाद दोनों भाई अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान स्लीमानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित मिडवे ट्रीट के सामने कटनी से जबलपुर की ओर जा रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ज्ञान सिंह और अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।