मप्र विस चुनावः मुख्यमंत्री शिवराज आज मंडला में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मप्र विस चुनावः मुख्यमंत्री शिवराज आज मंडला में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

भोपाल, 19 अक्टूबर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (गुरुवार को) मंडला जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे और पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री यहां रोड शो भी करेंगे।

जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान दोपहर करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मंडला स्थित हेलीपेड में पहुंचेंगे। वे यहां माता राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वे पार्टी के शक्ति केंद्र नर्मदा वार्ड में ठाकुर परिसर स्थित गार्डन में शक्तिकेंद्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री चौहान मंडला में रोड करेंगे। रोड शो के माध्यम से मुख्यमंत्री मंडला नगर के बुधवारी चौक, उदय चौंक, अंबेडकर चौंक, दीनदयाल चौंक, बस स्टेंड, लालीपुर अवंति बाई चौंक होते हुए बैगा बैगी चौंक, नेहरू स्मारक से महाराजपुर दादा धनीराम मंदिर, आंगन तिराहा, होते हुए बजरंग चौंक से नर्मदा संगम हेलीपेड तक पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान रोड शो के दौरान नगर की जनता से भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश में 5वीं बार सरकार बनाने के लिए जनआशीर्वाद लेंगे। मंडला नगर में आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री चौहान बिछिया विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड घुघरी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद निवास विधानसभा क्षेत्र के बीजाडांडी विकासखण्ड के ग्राम मानिकसरा पहुंचकर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।