मप्रः राज्य वन शहीद स्मारक एवं चंदनपुरा नगर वन का लोकार्पण आज

भोपाल, 11 सितंबर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में राज्य वन शहीद स्मारक एवं चंदनपुरा नगर वन का आज (सोमवार को) दोपहर 12:15 को तुलसी नगर लिंक रोड क्रमांक-2 में स्थित वन-भवन में लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी केके जोशी ने दी।

उन्होंने बताया कि वन मंत्री डॉ. विजय शाह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वन राज्य मंत्री राहुल सिंह लोधी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहेंगे और वन विभाग के अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख रमेश कुमार गुप्ता एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।