भोपाल, 20 सितंबर । मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इसी क्रम में आज (बुधवार) से प्रदेश में मतदाता सत्यापन का कार्य शुरू होगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध हो, इसके लिए प्रदेश के सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि प्रदेश में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 का कार्य चल रहा है। इसके अंतर्गत प्रदेश के सभी 64 हजार 523 बीएलओ द्वारा 10 दिन तक घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन का कार्य किया जाएगा। यह कार्रवाई लगातार 30 सितंबर तक चलेगी।
इस दौरान बीएलओ द्वारा बीएलओ एप के माध्यम से प्रत्येक मतदाता का उसके घर जाकर सत्यापन किया जाएगा। मृत मतदाता और दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं की जांच की जाएगी। जांच के दौरान यदि कोई मतदाता मृत या डुप्टीलकेट पाया जाता है तो मतदाता सूची से उसका नाम हटाने की नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
मतदाता सूची के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा। इस दौरान सेक्टर अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक के माध्यम से भी मतदाता सूची के संबंध में जानकारी दी जाएगी।