भोपाल, 21 अक्टूबर । मप्र महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये महिला कांग्रेस की चुनाव में भूमिका को लेकर आज (शनिवार को) सुबह 10 बजे से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गांधी सभागार में मप्र महिला कांग्रेस द्वारा नियुक्त विधानसभा प्रभारियों की आवश्यक बैठक आहूत की गई है।
विभा पटेल ने बताया कि उक्त बैठक में अभा महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव और मप्र प्रभारी ओनिका मेहरोत्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहकर महिला कांग्रेस की विधानसभा प्रभारियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगी। बैठक की अध्यक्षता विभा पटेल करेंगी। बैठक में प्रदेश भर से महिला कांग्रेस की विधानसभा प्रभारियों को आमंत्रित किया गया है।