भोपाल, 22 अगस्त । मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में अगले दो से तीन दिन तक मानसूनी सिस्टम सक्रिय रहेगा। इस कारण कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत बाकी जिलों में धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। यहां बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।
हालांकि प्रदेश में सक्रिय मानसून का सिस्टम उत्तर की तरफ बढ़ रहा है, इसके बावजूद बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा 1.93 इंच बारिश उमरिया में हुई। सिवनी में 0.63 इंच, शिवपुरी में 0.15, गुना में 0.14, मलाजखंड में 0.10, इंदौर में 0.10, धार में 0.09, दतिया में 0.07, सतना 0.07, नौगांव 0.03, उज्जैन 0.02, सागर 0.01 तथा बैतूल में 0.01 इंच बारिश दर्ज की गई। इधर, पानी की लगातार आवक के कारण नर्मदापुरम में नर्मदा नदी का जलस्तर 949 फीट पर है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश में एक लो प्रेशर एरिया और चक्रवाती घेरा बना था, जो कमजोर होकर चक्रवाती घेरे में बदल गया है। अभी यह पश्चिम-उत्तरी हिस्से में है। इसके चलते पिछले 24 घंटे में कई जिलों में मध्यम से भारी और हल्की बारिश हुई। मंगलवार को यह सिस्टम उत्तर से आगे बढ़कर पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पहुंच जाएगा। इससे ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में अगले दो-तीन दिन तक मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। बाकी जिलों में मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन हल्की बूंदाबांदी होती रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर में तेज बारिश होने का अनुमान है। कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। जबकि भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, सिंगरौली, सीधी, रीवा, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश का दौर चलता रहेगा।