म.प्र.: ग्वालियर में हुई एक इंच बारिश, गुना में रहा पचमढ़ी से भी कम तापमान

म.प्र.: ग्वालियर में हुई एक इंच बारिश, गुना में रहा पचमढ़ी से भी कम तापमान

भोपाल, 31 मई । नौतपा का बुधवार को सातवां दिन है, लेकिन प्रदेश में आंधी - पानी का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार जून की शुरुआत में भी मौसम ऐसा ही रहेगा। जून की शुरुआत आंधी-बारिश से होगी। 3 से 5 जून तक ग्वालियर और चंबल में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव रहेगा, जिसके चलते यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से हवा चल सकती है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भी पानी गिरने की संभावना है। ओले भी गिर सकते हैं।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के ग्वालियर में 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। भोपाल, रतलाम, गुना, सिवनी, शिवपुरी, सागर में भी पानी गिरा है। बारिश के कारण कई स्थानों पर तापमान में गिरावट आई है। गुना में तापमान पचमढ़ी से भी कम रहा। गुना में मंगलवार रात का तापमान 19.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जबकि पचमढ़ी में यह 19.6 डिग्री रहा। टीकमगढ़ और सतना में सबसे ज्यादा रात का तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के बाकी जिलों में यह 26 डिग्री से कम रहा। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए ग्वालियर-चंबल संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवा और बारिश का दौर जारी रहेगा। हवा की स्पीड 50 कि.मी.प्रतिघंटा या इससे ज्यादा रह सकती है। अन्य जिलों में भी इसका असर रहेगा।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के अनुसार एक जून को उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर तीन जून से प्रदेश में दिखने लगेगा। 3, 4 और 5 जून को उत्तरी मध्यप्रदेश यानी ग्वालियर-चंबल संभाग समेत अन्य स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर समेत अन्य शहरों में भी मौसम का असर देखने को मिलेगा।