भोपाल, 28 जुलाई । प्रांतीय राजपत्रित पशु चिकित्सक संघ द्वारा आज (शुक्रवार को) प्रात: 11 बजे से राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेमसिंह पटेल करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी सुनीता दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार, विधायक अजय विश्नोई, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा, भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ. उमेश चन्द्र शर्मा और संचालक डॉ. आरके मेहिया होंगे।
उन्होंने बताया कि अधिवेशन में नई दिल्ली और बैंगलुरू सहित प्रदेश के लगभग 800 पशु चिकित्सक भाग ले रहे हैं। इस दौरान विभाग की विभिन्न गतिविधियों, शासकीय योजनाओं और उनके बेहतर क्रियान्वयन आदि के संबंध में संवाद भी होगा। प्राप्त सुझावों को शासन को भेजा जाएगा।