दमोह, 6 नवंबर । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड को साधने के लिए 8 नवंबर को दमोह आने वाले हैं। इससे पहले अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गई है।
दमोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके पहले पुलिस की कार्रवाई के दौरान बीच शहर में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री मिली है। यह फैक्ट्री मोदी के कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर है पकड़ी गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ हथियार बनाने के उपकरण भी जब्त किए हैं।