सागर, 26 जून । महानगरों की तर्ज पर रहली का समुचित विकास किया जाएगा। रहली विधानसभा क्षेत्र का कर्ज चुकाने का काम अंतिम सांस तक करूंगा। रहली विधानसभा क्षेत्र मेरा एक परिवार है। यह विचार प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने सोमवार को रहली में करोड़ों रुपये के कार्यों का भूमिपजन लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किए।
इस अवसर पर राजेंद्र जारोलिया, देवराज सोनी, डॉ. अनिल तिवारी, पवन नायक, सुरेश कपस्या, अमित नायक, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण हरिशंकर जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी गोविंद दुबे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश पटेरिया, जितेंद्र तिवारी, तहसीलदार राजेश तिवारी, साहित्य तिवारी सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं जन समुदाय मौजूद था।
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र मेरा एक परिवार है और इस परिवार का कर्ज चुकाने के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक कार्य करता रहूंगा। रहली विधानसभा क्षेत्र का विकास महानगरों की तर्ज पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रहली की सुनार नदी पर जो अटल सेतु बना है, यह मध्य प्रदेश का एकमात्र अत्याधुनिक सर्व सुविधा वाला सेतु है। उन्होंने कहा कि इस नदी को प्रदूषण एवं गंदगी से बचाने के लिए योजना तैयार की जा रही है। जिसका काम जल्दी प्रारंभ किया जाएगा। नदी का पानी गंगा नदी के समान स्वच्छ एवं साफ होगा।
भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र की व्यक्तियों के लिए मैं जन्म से लेकर अंतिम समय तक उनकी हर संभव मदद कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मां अपने बच्चों को पालती है, उसी प्रकार मैं भी अपने विधानसभा क्षेत्र को पालने का कार्य कर रहा हूं। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष देवराज सोनी एवं अमित नायक ने भी विचार व्यक्त किए। मंत्री भार्गव ने नगर परिषद रहली में विभिन्न कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इनमें 7 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन और सवा 4 करोड रुपये के लोकार्पण शामिल हैं।