राजगढ़,21 अक्टूबर : मलावर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पातालपानी स्थित पंचमुखी पहाड़ी पर बनी टापरी के पीछे से दबिश देकर खेत में लगे 415 गांजा के पौधे और दो किलो सूखी पत्ती जब्त की। वहीं पुलिस ने मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शनिवार को आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
एएसआई गुलाबसिंह धाकड़ के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम पातालपानी में पंचमुखी पहाड़ी स्थित खेत से 415 गांजा के गीले पौधे और दो किलो 100 ग्राम सूखी पत्ती जब्त की, जिसकी कीमत एक लाख 99 हजार 400 रुपए है, वहीं मौके से लक्ष्मीनारायण उर्फ गुरमुखदास (40)पुत्र नाथूलाल सेन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।