राजगढ़, 4 नवंबर । बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कड़ियासांसी में मुखबिरी देकर शराब पकड़वाने की बात को लेकर गांव के ही लोगों ने घर में घुसकर डंडे से युवक व उसके परिजनों के साथ मारपीट की, विरोध करने पर घर पर पत्थर फैंककर नुकसान किया और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने शनिवार को 18 लोगों के खिलाफ बलवा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम कड़ियासांसी निवासी प्रकाश (22)पुत्र जगदीश भानेरिया ने बताया कि मुखबिरी देकर शराब पकड़वाने की बात पर गांव के लोगों ने सामाजिक पंचायत के द्वारा तय झगड़े की राशि की मां की, राशि नही देने पर बीती रात अनिल पुत्र भगवानसिंह, समंदरसिंह पुत्र श्रवणसिंह, उसका भाई दीपक, बहादुर पुत्र हरनामसिंह, उसका भाई योगेश, बलवीर, सुदामा पुत्र मंगलसिंह, तूफान पुत्र रामप्रसाद, शुभम, माधव पुत्र शिवप्रसाद, संजू, विक्की पुत्र तूफानसिंह, प्रदीप पुत्र मानसिंह, राजू पुत्र रामप्रसाद, अजब पुत्र महाराजसिंह और बाबू पुत्र लखपत सांसी जबरन घर में घुस गए, जिन्होंने एकराय होकर डंडे से युवक सहित उसके परिजनों के साथ मारपीट की, विरोध करने पर घर पर पत्थर फैंककर नुकसान किया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 147, 148, 294, 323, 336, 427, 452, 506, 386, 455 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।