राजगढ़ः अनर्गल बयान देकर छवि बिगाड़ने व वैमनस्यता फैलाने वाले पर पर केस दर्ज

राजगढ़, 6 नवंबर । खिलचीपुर थाना क्षेत्र के अवास काॅलोनी में रहने वाले युवक द्वारा निर्वाचन में समाज विशेष वर्ग के प्रति वैमनस्यता एवं कांग्रेस उम्मीदवार की छवि खराब करने के उद्देश्य से अनर्गल बयान दिए गए, जिससे भावनाएं आहत हुई। पुलिस ने सोमवार को फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार गायत्री काॅलोनी खिलचीपुर निवासी महेन्द्र (60)पुत्र शिवराजसिंह राजपूत ने बताया कि बीती शाम आवास काॅलोनी निवासी दिनेश पुत्र गोवर्धन मालवीय ने निर्वाचन में समाज विशेष वर्ग के प्रति वैमनस्यता एवं कांग्रेस उम्मीदवार की छवि खराब करने व दो वर्गाें के मध्य शत्रुता एवं घृणा उत्पन्न करने के उद्देश्य से अनर्गल बयान दिए गए, जिससे भावनाओं को ठेस लगी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 505(2), लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम 1957 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।