राजगढ़,11 नवंबर । तलेन थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणखेड़ा में एक माह पहले बिजली के खंभे पर चढे़ 22 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। पुलिस ने शनिवार को मर्ग जांच के आधार पर लापरवाही बरतने वाले दो विद्युतकर्मियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
एएसआई भैरुसिंह यादव के अनुसार 9 अक्टूबर को ग्राम नारायणखेड़ा निवासी 22 वर्षीय राजकुमार नायक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की,जिसमें ज्ञात हुआ कि लाइन हैल्पर देवीलाल लोधा निवासी नारायणखेड़ा और ग्रिड आपरेटर दीपक यादव निवासी शुजालपुर सिटी ने कार्य में लापरवाही बरतते हुए युवक को बिजली के खंभे पर चढ़ाया, जिसकी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है।