राजगढ़,31 मई । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र की रामलीला काॅलोनी में स्थित नायब तहसीलदार के शासकीय आवास का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश अल्मारी में रखे 45 हजार रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने बुधवार को अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी उमेश यादव के अनुसार नायब तहसीलदार कुलदीपसिंह जादौन ने बताया कि बीती रात अज्ञात बदमाश शासकीय आवास का ताला तोड़कर अल्मारी में रखे 45 हजार रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने मौका-मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।