राजगढ़ः जमीन को लेकर मौसेरे भाई ने चाकू से किया हमला, एक की मौत एक घायल

राजगढ़,10 नवंबर । सारंगपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यावरामांडू में जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर मौसेरे भाई ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें 27 वर्षीय युवक की पेट में गंभीर जख्म होने से मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार ग्राम कोटा सुनेरा जिला शाजापुर हाल ब्यावरामांडू निवासी मुकेश(30) पुत्र हरीसिंह भिलाला ने बताया कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर बीती रात पप्पू (27)पुत्र हरीसिंह भिलाला ने मौसी के लड़के सुनील(27)पुत्र प्रेमनारायण भिलाला निवासी ब्यावरामांडू पर चाकू से हमला कर दिया, पेट में गंभीर चोटें लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं आरोपित पप्पू ने भाई मुकेश पर भी चाकू से हमला किया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने मुकेश की रिपोर्ट पर आरोपित पप्पू के खिलाफ धारा 302, 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया और तात्कालिक कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया।