राजगढ़, 29 अगस्त । मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम तलावड़ा महाराज में रहने वाली 25 वर्षीय मूकबधिर (दिव्यांग) महिला ने गांव के दो युवकों पर बुरी नीयत से हाथ पकड़ने व गंदे इशारे कर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी जगदीश गोयल के अनुसार ग्राम तलावड़ा महाराज निवासी 25 वर्षीय मूकबधिर महिला के अनुसार सांकेतिक भाषा अनुवादक ने बताया कि बीती शाम खेत से घर लौट रही थी, तभी रास्ते में भगवानसिंह लोधा और बबलू लोधा ने बुरी नीयत से हाथ पकड़ा और गंदे इशारे कर छेड़खानी की, विरोध करने पर आरोपित मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 354, 354(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।