राजगढ़,27 जुलाई । सुठालिया थाना क्षेत्र में रहने वाले 25 वर्षीय युवक ने दस दिन पूर्व खेत पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने गुरुवार को मर्ग जांच के आधार पर सास-ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
एसआई अरुंधति रजावत के अनुसार 17 जुलाई को सुठालिया निवासी महेश (25) पुत्र कुमेरसिंह सौंधिया ने कबीर आश्रम स्थित खेत पर जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की, जिसमें ज्ञात हुआ कि महेश को उसके ससुरालपक्ष के लोग प्रताड़ित कर रहे थे। जिससे तंग आकर वह आत्महत्या करने को मजबूर हुआ। पुलिस ने प्रकरण में ससुर लालजी पुत्र कालूजी सौंधिया, सास भूलीबाई, रघुवीर पुत्र बीरमसिंह सौंधिया और उसकी पत्नी मौसमबाई सौंधिया के खिलाफ धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।