राजगढ़ःपैसों से ताश खेलते पांच पकड़ाए, नकदी जब्त

राजगढ़,31 अगस्त । नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बारद्वारी मौहल्ला स्थित चबूतरा पर पैसों से हार-जीत का दांव लगाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से ताश पत्ते व 23 हजार 540 रुपए नकद बरामद किए। पुलिस ने गुरुवार को आरोपितों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

एएसआई एनडी.मिश्रा के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात बारद्वारी मौहल्ला स्थित चबूतरे पर पैसों से ताश खेल रहे पांच लोगों को पकड़ा, जिनमें बाबूलाल (30) पुत्र शिवलाल मेवाड़े निवासी नरसिंहगढ़, मुकेश (32)पुत्र मांगीलाल राव निवासी खुजनेर, हृदेश (38)पुत्र भंवरलाल राठौर निवासी बोड़ा, रमेश (36) पुत्र भंवरलाल यादव निवासी नरसिंहगढ़ और गोपाल (45)पुत्र रामचंद्र यादव निवासी खुजनेर शामिल हैं। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 23 हजार 540 रुपए नकद जब्त कर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है ।