राजगढ़,31 अगस्त । भोजपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम भूमरिया चैकिंग पाइंट से घेराबंदी कर बाइक सवार राजस्थानी युवक को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से प्लास्टिक की केनों में रखी 80 लीटर कच्ची शराब जब्त की।पुलिस ने गुरुवार को आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
एसआई रमेश जाट के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम भूमरिया चैकिंग पाइंट से घेराबंदी कर बाइक क्रमांक आरजे 17 एसआर 6425 पर सवार मुकेश (26) पुत्र भंवरलाल तंवर निवासी भालता राजस्थान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 60 हजार रुपए कीमती बाइक व 24 हजार की अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।