राजगढ़ःबुजुर्ग महिला के घर से आभूषण व नकदी चोरी

राजगढ़,11 सितम्बर । नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुरा में रविवार की रात एक बुजुर्ग महिला के घर से अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ले गए, जिसकी कुल कीमत 70 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने सोमवार को अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की।

पुलिस के अनुसार शंकरपुरा निवासी झूमाबाई (60) पत्नी भागीरथ कुशवाह ने बताया कि बीती रात अज्ञात बदमाश बड़ली के नीचे स्थित सूने घर से ताला तोड़र सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ले गए, जिसकी कुल कीमत 70 हजार रुपये है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की।