राजगढ़,27 जुलाई । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में बिना कोई कारण के जाति के बारे में गालियां देते हुए युवक के साथ डंडे से मारपीट की गई,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
थानाप्रभारी उमेश यादव के अनुसार ग्राम कालाखेत राजगढ़ निवासी भगवान (32) पुत्र कैलाश बाल्मीकि ने बताया कि बीती रात बिना किसी वजह के किलागेट के समीप शीतलामाता मंदिर निवासी आनंद पुत्र रंजन राजपूत ने जाति के बारे में अपशब्द बोलते हुए डंडे से मारपीट की, जिससे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 294, 323, 506, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।