राजगढ़ःगांव के युवक पर लगाया गहने व नकदी चोरी करने का आरोप,केस दर्ज

राजगढ़,21 अक्टूबर । कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम मोयलीकला में रहने वाले युवक ने गांव के ही युवक पर बेडरुम से सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी करने का आरोप लगाया है, जिसकी कुल कीमत 70 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने शनिवार को आरोपित के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम मोयलीकला निवासी संजय (30) पुत्र लखनलाल गुप्ता ने बताया कि बीती रात गांव का संजय पुत्र प्रेमनारायण खाती बेडरूम में घुसकर अल्मारी से सोने-चांदी के गहने और 15 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गया, जिसकी कुल कीमत 70 हजार रुपए है। पुलिस ने मौका-मुआयना कर आरोपित के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।