रतलाम: दाहोद-आनंद मेमू ट्रेन में आग लगी लेकिन कोई जनहानि नहीं

रतलाम: दाहोद-आनंद मेमू ट्रेन में आग लगी लेकिन कोई जनहानि नहीं

रतलाम, 15 सितंबर । दाहोद और बड़ोदा रेल मार्ग के बीच आनंद मेमू स्पेशल ट्रेन 09350 के जैकोट स्टेशन पर आगमन के पश्चात शुक्रवार लगभग 11.45 बजे गार्ड ने कम्पार्टमेंट से लगे कोच में नीचे धुआ देखा। देखते ही प्रभावित कोच के समस्त यात्रियों को उतारकर अगले कोच में शिफ्ट कर दिया तथा कंट्रोल रूम को सूचित किया।

मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार लगभग 12.30 बजे फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तथा 12.45 बजे तक आग को बुजा दिया गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। ट्रेन को जैकोटे स्टेशन से दोपहर 1.14 बजे से प्रस्थान किया। प्रभाइस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए।

इस आगजनी से इस ट्रेन में सवार और स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया,लेकिन बोगी पूरी तरह जल गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है।