रतलाम, 2 सितंबर । सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ के आह्वान पर 4 सितंबर से अनाज मंडी अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगी।
दी ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र चत्तर ने बताया कि मंडी प्लांट/गोदाम की लीज नियमावली को सरल करने एवं मंडी टैक्स 1 प्रतिशत, एवं निराश्रित शुल्क समाप्त करने की प्रमुख मांग सरकार के समक्ष रखेंगे। सुरेन्द्र चत्तर ने कहा की प्रदेश में जब सारा व्यापार जब ई वे बिल से हो रहा है तब एनओसी और उसके सत्यापन की जरूरत नहीं है। एक बार मंडी व्यापारी को व्यापार की अनुमति मंडी समिति द्वारा होने के पश्चात लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया बंद हो। मंडी बोर्ड से लाइसेंस या लाइसेंस नवीनीकरण शब्द निकाल देना चाहिए। अभी सिर्फ अनाज मंडी बंद रहेगी, प्याज और लहसुन मंडी चालू रहेगी। इस संबंध में व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई, तत्पश्चात मंडी समिति के प्रभारी सचिव राजेंद्र व्यास को मंडी बंद संबंधित पत्र दिया गया।