सिवनी, 28 जून । सिवनी जिले के लखनादौन मुख्यालय में लगातार बारिश से रोटा झील उफान पर है। इस कारण निचले क्षेत्रों के वार्डों में पानी भर गया है। सड़कें डूब गई हैं। घरों के अंदर पानी भर जाने से कीमती सामान को नुकसान हुआ है।
सडकों पर खड़ीं कारें डूब गई हैं। पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती डहेरिया और जिला प्रशासन के अधिकारी स्थिति की जायजा ले रहे हैं। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। लोगों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है।
नगर निरीक्षक लखनादौन मनोज गुप्ता ने बताया कि 27 जून की देररात में बारिश होने के कारण मुख्यालय के निचले वार्डों में पानी भर गया है। कोई जनहानि नही हुई है।