इंदौर, 3 अगस्त । संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास समरसता यात्रा आज (गुरुवार को) को इंदौर आएगी। जिले में यह यात्रा खण्डवा रोड स्थित ग्वालूफाटा से प्रवेश करेगी। यह यात्रा 6 अगस्त तक इंदौर जिले में रहेगी। यात्रा के दौरान जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इंदौर में यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। यात्रा की व्यापक तैयारियां की गई हैं। यात्रा के दौरान दस स्थानों पर जनसंवाद के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे हैं।
जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने बताया कि यात्रा में विशिष्ट संत, जनप्रतिनिधि, मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जिला/जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं दल के सदस्य सहित जन समुदाय उपस्थित होंगे। समरसता यात्रा के समुचित संचालन, विभिन्न व्यवस्था के निर्वहन हेतु कई अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है। अपर कलेक्टर सपना लोवंशी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास की समरसता यात्रा पांच स्थानों - नीमच, मांडव जिला धार, श्योपुर, बालाघाट एवं सिंगरौली से प्रारम्भ हुई है। मांडव से प्रारंभ हुई यात्रा इंदौर जिले में पंधाना छेगांवमाखन होते हुए आज खण्डवा रोड स्थित ग्वालूफाटा से प्रवेश करेगी।
विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी
यात्रा के दौरान समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों में संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास के जीवन पर आधारित जिला स्तरीय चित्रकला, निबंध, भाषण एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास पर निर्मित ऑडियो-विजुअल सामग्री का विद्यालयों, महाविद्यालयों में प्रदर्शन किया जायेगा। जन संवाद स्थलों पर समस्त शासकीय निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की सहभागिता रहेगी।