सिवनीःबारहवीं में आई सप्लीमेंट्री से निराश छात्रा ने कुंए में कूदकर दी जान

सिवनी, 25 मई। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरुवार को कक्षा बारहवी और दसवी के परीक्षा परिणाामों की घोषणा की गई है। इन परीक्षा परिणामों को लेकर सिवनी जिले के आदेगांव में एक घटना सामने आई है। जहां बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम खराब आने के कारण एक बच्ची ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी।

10वीं एवं 12वीं में जहां जिले के कुछ बच्चे ने मध्य प्रदेश की प्रवीण सूची में अपना स्थान बनाया है। वही कुछ बच्चों को निराशा हाथ लगी है। आदेगांव निवासी बच्ची बारहवीं कक्षा की परीक्षा में बैठी थी। वहीं आज परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। परिणाम देखने के बाद सप्लीमेंट्री आने पर बच्ची मानसिक रूप से हताश हो गई और और आत्महत्या का निर्णय ले लिया तथा कुंए में कूदकर अपनी जान दे दी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। और बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकलवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनादौन में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। वहीं पुलिस द्वारा पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।