शहडोलः दिवाली की रात जुआं खेलने के विवाद में दो लोगों की हत्या, एक घायल

शहडोल, 13 नवंबर | मप्र के शहडोल जिला मुख्यालय पर दिवाली की रात जुआं खेलने के दौरान हुए विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार, घटना शहडोल रेलवे-स्टेशन के पास दरभंगा चौक की है। यहां रविवार रात जुआ खेल रहे चार लोगों के बीच विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उनके बीच मारपीट होने लगी। इस दौरान उनके बीच जमकर चाकू चले। चाकूबाजी की इस घटना में श्रीनू लक्ष्मण और रिज़वान नामक दो युवकों की मौत हो गई, जबकि शेखर नाम का एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।